विमानन घोटालाः कोर्ट ने लॉबिस्ट दीपक तलवार को सात दिन की CBI हिरासत में भेजा
By भाषा | Updated: July 26, 2019 19:48 IST2019-07-26T19:48:40+5:302019-07-26T19:48:40+5:30
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने तलवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के संबंध में आपराधिक मामले दर्ज किए हैं जबकि आयकर विभाग ने उस पर कर चोरी का आरोप लगाया है।

File Photo
दिल्ली की एक अदालत ने विमानन घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को सात दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने तलवार की 14 दिन की हिरासत मांगी थी जिसपर विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार सिसोदिया ने उसे सात दिन के लिये एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले दिन में अदालत ने तलवार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी जिसके बाद सीबीआई ने उसे अदालत कक्ष में ही गिरफ्तार कर लिया। तलवार इस समय घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है।
उसने केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग की पूर्व सरकार के दौरान कुछ विमानन सौदों में कथित रूप से भूमिका निभाई थी जिसके कारण वह जांच के दायरे में है।
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने तलवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के संबंध में आपराधिक मामले दर्ज किए हैं जबकि आयकर विभाग ने उस पर कर चोरी का आरोप लगाया है।