नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस ( Coronavirus) को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक बैठक नहीं होंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित सात में से चार लोगों का इलाज जारी। दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से एक 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अस्पताल में पूरा इतंजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले बढ़ने पर पर्याप्त बिस्तरों का बंदोबस्त किया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से अपील की है कि वह शादी समारोह ना करें।
Delhi Coronavirus Update: जानें कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में क्या-क्या बंद किए गए हैं?
1- जिम, जूम्बा, एरोबिक योगा क्लास 31 मार्च तक बंद2- नाइट क्लब, स्पा को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।3- सिनेमाघरों को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।4- वैसी सभाएं जिसमें 50 से ज्यादा लोग शामिल हैं, बंद करने के आदेश दिए गए हैं। 5- स्कूल-कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।6-राष्ट्रपति भवन भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।7. नगर निगम ने अपने सामुदायिक भवनों में सभी तरह के आयोजनों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। 8.सभी सरकारी दफ्तरों में बॉयोमीट्रिक मशीन को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।9.दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच को भी रद्द किया गया है। 10.इस्कॉन ने भी अपने गेस्ट हाउस में विदेशी यात्रियों का आगमन रोक दिया है।
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर जो अहम आदेश दिए हैं...
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पोर्टेबल हैंडवाश स्टेशन लगवाने का निर्देश दिया है।-सभी मिनी बसों को प्रतिदिन संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है। - सभी ऑटो, टैक्सियों को मुफ्त में संक्रमण मुक्त किया जाएगा, अधिकतर स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराए जाएंगे।