नई दिल्लीःकोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए तीन मई तक देश को लॉकडाउन किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 2081 हो गई, मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने COVID-19 को लेकर बताया कि दिल्ली में कुल 2081 केस हैं जिसमें कल 78 नए केस जुड़े हैं। अस्पताल में अभी 26 लोग ICU में हैं और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को नबी करीम क्षेत्र में रैपिड टेस्ट किया गया था जिसमें 74 लोग का टेस्ट हुआ। उन सभी लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया है।
बताया गया है कि दिल्ली में अब तक हुई मौतों में 25 मरीज 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे, जबकि 12 मरीज 50-59 आयु वर्ग के और 10 मरीज 50 वर्ष से कम आयु के थे। मध्य दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात पांच और पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस थाने के कुल आठ पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित हुए हैं।
अब तक सबसे अधिक 232 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 71, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 18 और तमिलनाडु में 17 है। पंजाब और कर्नाटक दोनों राज्यों में 16-16 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 12 जानें गई हैं। बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है।