दिल्ली : कंटेनर ट्रक पलटकर वैन पर गिरा, 18 माह के बालक समेत छह घायल

By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:11 IST2021-07-19T17:11:13+5:302021-07-19T17:11:13+5:30

Delhi: Container truck overturns and falls on van, 6 injured including 18-month-old boy | दिल्ली : कंटेनर ट्रक पलटकर वैन पर गिरा, 18 माह के बालक समेत छह घायल

दिल्ली : कंटेनर ट्रक पलटकर वैन पर गिरा, 18 माह के बालक समेत छह घायल

नयी दिल्ली, 19 जुलाई उत्तरी दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में सोमवार सुबह सामान से भरा हुआ एक कंटेनर ट्रक पलटने के बाद एक वैन पर जा गिरा, जिसके कारण दो महिलाओं और एक 18 महीने के बालक समेत कुल छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना रिंग रोड पर सुबह करीब छह बजे हुई। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया, जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक दो महिलाओं और एक 18 माह के बालक समेत कुल छह लोग वैन में सवार थे। ये लोग दिल्ली के द्वारका से उत्तर प्रदेश के बागपत की ओर जा रहे थे। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि कंटेनर ट्रक एक इको वैन पर गिरा हुआ है।

पुलिस ने शुरुआत में चार लोगों को वैन से निकालकर एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जबकि दो अन्य फंसे हुए लोगों को कंटेनर उठाने के बाद वैन की छत काटकर निकाला गया। कंटेनर में दालें भरी हुई थीं। उसे एक क्रेन के जरिए उठाया गया।

घायलों में कुछ लोगों को फ्रैक्चर हुआ है जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि अन्य लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। दुर्घटनास्थल से वैन और कंटेनर ट्रक को हटाने के बाद रिंग रोड पर यातायात बहाल कर दिया गया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 337 (दूसरों के जीवन अथवा व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्य करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Container truck overturns and falls on van, 6 injured including 18-month-old boy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे