दिल्ली कांग्रेस ने किसानों को पानी व मूल सुविधाएं नहीं देने पर एनएचआरसी में याचिका दायर की
By भाषा | Updated: February 4, 2021 02:11 IST2021-02-04T02:11:46+5:302021-02-04T02:11:46+5:30

दिल्ली कांग्रेस ने किसानों को पानी व मूल सुविधाएं नहीं देने पर एनएचआरसी में याचिका दायर की
नयी दिल्ली, तीन फरवरी दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को कथित रूप से पानी और अन्य मूल सुविधाएं नहीं मिलने काो लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में बुधवार को एक शिकायत दी।
प्रदेश कांग्रेस के विधि और मानवाधिकार विभाग के प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि विभाग के सदस्य आयोग के अधिकारियों से मिले और अवरोधक लगाने और दिल्ली की सीमाओं पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को पानी, चिकित्सा एवं अन्य मूल सुविधाएं नहीं देने को लेकर याचिका दायर की।
कुमार ने कहा, " हमने एनएचआरसी के अधिकारियों से तत्काल एक टीम गठित करने और किसानों की दुर्दशा का आकलन करने के लिए दिल्ली की सीमाओं का दौरा करने की अपील की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।