दिल्ली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ‘दुष्कर्म’ पीड़िता लड़की के माता-पिता से मुलाकात की

By भाषा | Published: August 31, 2021 03:36 PM2021-08-31T15:36:58+5:302021-08-31T15:36:58+5:30

Delhi Congress delegation meets parents of 'rape' victim girl | दिल्ली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ‘दुष्कर्म’ पीड़िता लड़की के माता-पिता से मुलाकात की

दिल्ली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ‘दुष्कर्म’ पीड़िता लड़की के माता-पिता से मुलाकात की

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार नरेला इलाके में उस 13 वर्षीय लड़की के माता-पिता से मुलाकात की, जिसकी पिछले दिनों कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से आग्रह किया कि इस परिवार को वित्तीय मदद प्रदान की जाए। अनिल कुमार ने कहा कि परिवार न्याय चाहता है और इसके लिए कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दलित समाज और गरीबों की आवाज को सुना नहीं जा रहा है। यहां दलित बच्ची के साथ अन्याय हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसको न्याय दिलाने की बजाय विपश्यना पर चले गए हैं।’’ कुमार ने कहा कि यह परिवार बहुत गरीब है और सरकार को उसकी वित्तीय मदद करनी चाहिए। पुलिस के अनुसार, 13 साल की दलित लड़की के साथ हरियाणा के गुड़गांव में कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई है। बच्ची के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उसके मकान मालिक की पत्नी उसकी बेटी को गुड़गांव में अपने भाई के घर ले गई थी और वहीं से सूचना आई कि बेटी की 23 अगस्त को मौत हो गई। गुड़गांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Congress delegation meets parents of 'rape' victim girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Delhi Congress