सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में कोरोना का नहीं हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, मरकज के 500 लोगों के रिपोर्ट आने से अचानक बढ़ेंगे मामले

By अनुराग आनंद | Published: April 4, 2020 06:03 PM2020-04-04T18:03:44+5:302020-04-04T18:07:24+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम को कहा कि दिल्ली में कुल 435 में से केवल 40 कोरोना के ऐसे मामले हैं, जो लोगों के बीच संपर्क के कारण हुआ है।

Delhi CM arvind Kejriwal say on coronavirus that In Delhi, there are only 40 #COVID19 positive cases out of 435, that happened because of contact between people, | सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में कोरोना का नहीं हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, मरकज के 500 लोगों के रिपोर्ट आने से अचानक बढ़ेंगे मामले

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के अंदर जिन 6 लोगों की मौत हुई है इनमें से 3 मरकज के थे।दिल्ली में मरने वालों में से 5 लोग तो 60 साल के ऊपर के थे और दूसरी बड़ी बीमारी थी, जबकि एक की उम्र 36 साल थी। 

नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम को मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित मरकज से जुड़े 500  से ज्यादा लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट आने वाली है। यह संभव है कि दिल्ली में अचानक कोरोना के केस बढ़ें लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर जिन 6 लोगों की मौत हुई है इनमें से 3 मरकज के थे। इनमें से 5 लोग तो 60 साल के ऊपर के थे और दूसरी बड़ी बीमारी थी, जबकि एक की उम्र 36 साल थी। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में, 435 में से केवल 40 सकारात्मक मामले ऐसे हैं, जो लोगों के बीच संपर्क के कारण हुआ है। अन्य मामले विदेश यात्रा और मरकज के कारण हुए  हैं। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे विश्वास दिलाता है कि कोरोना यहां नहीं फैल रहा है, यह नियंत्रण में है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस महामारी का मामला बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार (4 अप्रैल) को भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 2902 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई।मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 2650 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 183 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 12 घंटों में भारत में 355 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दैनिक प्रेस वार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि भारत में नौ फीसदी कोरोना के मरीज 0-20 की उम्र के बीच हैं। 42 फीसदी 20-40 आयुवर्ग के, 33 फीसदी मरीज 40-60 आयुवर्ग के और 17 फीसदी कोविड-19 पीड़ित 60 साल के ऊपर के हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 17 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े केस सामने आए हैं और 1023 कोविड-19 पॉजिटिव केस का संबंध निजामुद्दीन मरकज से है। 
 

Web Title: Delhi CM arvind Kejriwal say on coronavirus that In Delhi, there are only 40 #COVID19 positive cases out of 435, that happened because of contact between people,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे