सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में नहीं खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2021 10:07 PM2021-07-15T22:07:32+5:302021-07-15T22:08:52+5:30

दिल्ली के लगभग सभी जिलों में 25 जून से 12 जुलाई के बीच संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी कम दर्ज की गई।

delhi cm arvind Kejriwal said schools will not open know what is the reason | सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में नहीं खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या है वजह

आंकड़ों के अनुसार, 26 जून को पश्चिमी जिले में संक्रमण की दर 2.06 प्रतिशत थी।

Highlightsआधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। कुछ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। पश्चिमी जिले में 10 जुलाई को संक्रमण की सबसे कम दर 0.02 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निकट भविष्य में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने की संभावना को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसा कि हम अंतरराष्ट्रीय प्रवृत्ति देख रहे हैं, कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका है। इसलिए जब तक टीकाकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, हम बच्चों के साथ कोई खतरा नहीं मोल सकते। इसलिए फिलहाल स्कूलों को दोबारा खोलने की कोई योजना नहीं है।’’

केजरीवाल ने यह जानकारी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दी जिसमें पूछा गया था कि क्या अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी स्कूलों को फिर से खोलना शुरू किया जाएगा। इस महीने गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार राज्यों ने आंशिक रूप से स्कूलों को पुन: खोलना शुरू कर दिया है।

मध्य प्रदेश ने भी इस महीने के अंत में स्कूलों को पुन: खोलने की योजना बनाई है। पुडुचेरी की सरकार ने पहले 16 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने की योजना की घोषणा की थी लेकिन अभी उसने फैसला टाल दिया है। राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को पिछले साल मार्च में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बंद कर दिया गया था।

कई राज्यों में पिछले साल अक्टूबर में स्कूलों को पुन: खोलने की शुरुआत कर दी गयी थी। दिल्ली सरकार ने इस साल जनवरी में केवल नौवीं से बारहवीं के छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति दी थी, लेकिन कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के बाद इस आदेश को स्थगित कर दिया गया। 

Web Title: delhi cm arvind Kejriwal said schools will not open know what is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे