स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली CM के पीए विभव कुमार को राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
By आकाश चौरसिया | Updated: September 2, 2024 16:34 IST2024-09-02T16:21:35+5:302024-09-02T16:34:15+5:30
स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ विभव कुमार को जमानत दे दी है। अदालत ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो गई है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को जमानत मिल गई है।सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ विभव को जमानत दी है। अदालत ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो गई है और चार्जशीट भी दाखिल हुई है। गौरतलब है कि आप राज्यसभा सांसद ने उनपर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने विभव कुमार को जमानत देते हुए टिप्पणी भी की। अदालत ने कहा कि जब चोटें साधारण हों तो आप किसी व्यक्ति को 100 दिनों से अधिक समय तक जेल में नहीं रख सकते। औसत दर्जे की रिपोर्ट देखें। आपको यहां दोनों में संतुलन बनाना होगा न कि जमानत का विरोध करना होगा।
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विभव कुमार को जमानत दी#SupremeCoutr#VibhavKumar | Bibhav Kumar pic.twitter.com/8qZy3Ua3q9
— News24 (@news24tvchannel) September 2, 2024
विभव कुमार की ओर से दायर जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में याचिकाकर्ता पहले से ही 100 दिनों से ज्यादा समय से जेल में बंद है। इस मामले में 51 से अधिक गवाहै। ऐसे में सुनवाई में और अधिक समय लगने की संभावना है।