नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक ऐप भी लॉन्च किया। ऐप लॉन्च करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोगों के सामने समस्या है कि उन्हें पता नहीं है कि किस अस्पताल में बेड खाली हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम ऐप जारी कर रहे हैं। यह ऐप आपको जानकारी देगा कि दिल्ली के किस प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने खाली हैं।'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 302 वेंटिलेटर हैं, जिसमें 92 अधिकृत हैं, जबकि 210 खाली हैं। यह ऐप दिन में दो बार अपडेट किया जाएगा। सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे ऐप को अपडेट किया जाएगा। इस ऐप का नाम दिल्ली कोरोना (Delhi Corona) है।'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेड के बारे में जानकारी एक वेबसाइट delhifightscorona.in/beds पर भी उपलब्ध होगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1031 हेल्पलाइन है उस पर फोन करेंगे तो आपको SMS के जरिए इसका लिंक भेज दिया जाएगा। या फिर आप 8800007722 पर व्हाट्सएप करके भी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। दिल्ली CM ने बताया कि अगर अस्पताल ने आप को एडमिशन देने से मना किया तो आप 1031 पर अस्पताल के रिसेप्शन से कॉल करें। यह कॉल सीधा हमारे स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ के पास पहुंचेगा और वह अस्पताल से बात करके आपको बेड दिलाएंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन अगर कोई अस्पताल जांच करके यह कहता है कि आपको एडमिट होने की जरूरत नहीं है, आप घर में क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं तो उनकी बात मान लें और अगर आप गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं तो आप अस्पताल में आ सकते हैं। उन्होंने कहा 'अगर बेड खाली होने के बाद भी कोई अस्पताल मरीज को नहीं भर्ती करता है तो आप 1031 पर फोन कीजिए और अपनी समस्या बताइए। इसकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को होगी और वह तुरंत उस अस्पताल से बात करके आपको ऑन द स्पॉट बेड दिलवाएंगे।'
दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 20,000 के पार, 523 मृतक
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले हो गए और मृतकों की संख्या भी बढ़कर 523 हो गयी । अधिकारियों ने बताया कि 8746 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11,565 लोग अभी संक्रमित हैं । दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि संक्रमण के 20834 मामले हो चुके हैं । विभाग के मुताबिक मृतकों की संख्या 523 हो गयी । इनमें 50 लोगों की मौत सात अप्रैल और 31 मई के बीच हुई, 25 मई को नौ लोगों की मौत हुई जबकि 30 मई को 10 लोगों की मौत हुई ।
दिल्ली में 20 और पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थाने में संक्रमण का पहला मामला करीब दस दिन पहले सामने आया था, जिसके बाद अन्य कर्मियों को अपने घरों में पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थाने के एसएचओ, उनके रीडर और उनके साथ काम करने वाले एक निरीक्षक, सिपाही तथा पिकेट टीम के कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि थाने के सील नहीं किया गया है लेकिन पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।