दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, नए सीवर कनेक्शन के लिए देने होंगे 2310 रुपये 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2019 12:24 PM2019-11-22T12:24:32+5:302019-11-22T12:33:56+5:30

सीएम केजरीवाल ने कहा कि नए पानी और सीवर कनेक्शन के लिए दिल्ली के लिए लोगों को अब केवल 2310 रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा कि पानी पर राजनीति बंद होनी चाहिए, कई इलाकों में गंदे पानी की शिकायतें हैं। हम इसे ठीक कर रहे हैं। 

Delhi CM Arvind Kejriwal Infrastructure Charge for water amp Citizens will only have to pay Rs. 2310 for a new sewer connection | दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, नए सीवर कनेक्शन के लिए देने होंगे 2310 रुपये 

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, नए सीवर कनेक्शन के लिए देने होंगे 2310 रुपये 

Highlights दिल्ली से लिये गए पानी के सभी 11 नमूने जल की गुणवत्ता मापने वाले 19 मापदंडों पर खरे नहीं उतर पाए दिल्ली का पानी 21 राज्यों की राजधानियों में से सबसे असुरक्षित है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंदे पानी को लेकर शुक्रवार (22 नवंबर) को बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि नए पानी और सीवर कनेक्शन के लिए दिल्ली के लिए लोगों को अब केवल 2310 रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा कि पानी पर राजनीति बंद होनी चाहिए, कई इलाकों में गंदे पानी की शिकायतें हैं। हम इसे ठीक कर रहे हैं। 

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने  और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। केजरीवाल ने पासवान पर  झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इस बीच, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केजरीवाल द्वारा पानी की जांच के लिए दिल्ली और केन्द्र की संयुक्त टीम के लिए नामित जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया का नाम यह कहकर खारिज कर दिया कि वह राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं।



गौरतलब है कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली से लिये गए पानी के सभी 11 नमूने जल की गुणवत्ता मापने वाले 19 मापदंडों पर खरे नहीं उतर पाए और दिल्ली का पानी 21 राज्यों की राजधानियों में से सबसे असुरक्षित है। केजरीवाल ने टीवी चैनलों के कुछ क्लिप साझा की जिसमें एक व्यक्ति मीडिया को बता रहा है कि पेयजल की गुणवत्ता को लेकर उनके यहां कोई दिक्कत नहीं है।

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal Infrastructure Charge for water amp Citizens will only have to pay Rs. 2310 for a new sewer connection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे