नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, यमुना के किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ परिवारों में तो घर का सारा सामान ही बह गया। बाढ़ प्रभावित हर परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर प्रति परिवार दस हजार रुपये दिये जायेंगे।
उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, जिन लोगों के आधार कार्ड आदि कागजात बह गए हैं उनके लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जिन बच्चों के कपड़े और किताबें बह गईं, उन्हें स्कूलों की ओर से ये चीजें दी जाएंगी।