मुख्य सचिव से हाथापाई का मामलाः AAP विधायक अमानतुल्ला खान हुए गिरफ्तार
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 21, 2018 14:23 IST2018-02-21T13:04:09+5:302018-02-21T14:23:29+5:30
दिल्ला सचिव अंशु प्रकाश ने आप विधायकों पर आरोप लगाया था कि सोमवार रात सीएम आवास पर बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया था।

मुख्य सचिव से हाथापाई का मामलाः AAP विधायक अमानतुल्ला खान हुए गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 फरवरीः आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी मामले में बुधवार को आरोपी अमानतुल्ला खान को जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस आप के विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार कर चुकी है।
Alleged assault of Delhi Chief Secy: AAP MLA Amanatullah Khan detained at Jamia Nagar Police Station in connection with investigation of the case.
— ANI (@ANI) February 21, 2018
इस बीच आप नेता संजय सिंह ने कहा 'हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। नफरत इस हद तक, विधायकों के खिलाफ कार्रवाई इस हद तक कि हमारे एक विधायक सोमनाथ भारती के कुत्ते को पकड़ने के लिए 40 दिल्ली पुलिस के जवान जाते हैं।'
Number of false allegations have been levelled against us. Nafrat iss hadd tak, vidhayakon ke khilaf karyavahi iss hadd tak ke hamare ek vidhayak Somnath Bharti ke kutte ko pakadne ke liye 40 Delhi Police ke jawan jaate hain: Sanjay Singh, AAP pic.twitter.com/fd8DspU0Vu
— ANI (@ANI) February 21, 2018
इन धाराओं में हुआ केस दर्ज
दिल्ला सचिव अंशु प्रकाश ने आप विधायकों पर आरोप लगाया था कि सोमवार रात सीएम आवास पर बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया था। अंशु प्रकाश ने इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 186, 353, 323, 342, 504, 506 (2) और 120 बी व 34 के तहत केस दर्ज हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने हाथापाई की थी। एएनआई के मुताबिक अंशु प्रकाश ने बताया था 'सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने बदसलूकी की।' इसके बाद आईएएस एसोसिएशन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई थी। इस मामले के बाद एसोसिएशन ने आप विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की थी।इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश जारवााल को हिरासत में लिया है।