मतदान संबंधी फर्जी खबर पर दिल्ली के सीईओ ने पुलिस को लिखा पत्र
By भाषा | Updated: December 3, 2021 16:24 IST2021-12-03T16:24:26+5:302021-12-03T16:24:26+5:30

मतदान संबंधी फर्जी खबर पर दिल्ली के सीईओ ने पुलिस को लिखा पत्र
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने व्हाट्सऐप पर वायरल हो रही, मतदान से संबंधित एक “फर्जी खबर” के बारे में पुलिस को पत्र लिखा है और आग्रह किया है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाए।
सीईओ द्वारा दो दिसंबर को लिखे गए पत्र के अनुसार, उक्त खबर में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान नहीं करने वालों के खाते से 350 रुपये काटने का निर्देश दिया है, जो कि झूठ है। पत्र में कहा गया कि प्रसारित की जा रही खबर के बारे में निर्वाचन आयोग ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि यह “फर्जी” है।
पुलिस उपायुक्त, निर्वाचन प्रकोष्ठ को लिखे गए पत्र में कहा गया, “आयोग ने निर्देश दिया है कि मामले की जांच की जाए और खबर फैलाने वालों के विरुद्ध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।”
पत्र में कहा गया, “अनुरोध किया जाता है कि आज ही एक प्राथमिकी दर्ज की जाए और मामले की जांच रिपोर्ट तीन दिसंबर 2021 को भेजी जाए ताकि उसे भारत निर्वाचन आयोग को सौंपा जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।