सेंट्रल विस्टा: सरकार ने नए पीएम कार्यालय, इंडिया हाउस के लिए मंगाई बोलियां, 24 महीने में बिल्डिंग तैयार करने का लक्ष्य

By विशाल कुमार | Updated: November 10, 2021 13:24 IST2021-11-10T13:20:16+5:302021-11-10T13:24:46+5:30

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत 1,171 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री कार्यालय, इंडिया हाउस, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय बनेगा.

delhi central-vista-new-pm-office-india-house-south-block bids | सेंट्रल विस्टा: सरकार ने नए पीएम कार्यालय, इंडिया हाउस के लिए मंगाई बोलियां, 24 महीने में बिल्डिंग तैयार करने का लक्ष्य

सेंट्रल विस्टा. (फाइल फोटो)

Highlightsपीएमओ के लिए एक नई चार मंजिला बिल्डिंग के लिए बोली मंगाई गई.इन्हें 24 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 1,171 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी चारों बिल्डिंगें.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए एक नई चार मंजिला बिल्डिंग के लिए बोली मंगाई है. इसके साथ ही कैबिनेट सचिवालय के दफ्तरों और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के साथ एक नई दो मंजिला इंडिया हाउस के लिए भी बोली मंगाई है. इन्हें 24 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के लिए नोडल एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार को कार्यकारी एन्क्लेव के निर्माण के लिए बोलियां मांगीं, जिसमें 1,171 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री कार्यालय, इंडिया हाउस, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय बनेगा.

पीएमओ और कार्यकारी भवनों के नए कार्यालय की जगह पर फिलहाल रक्षा भवनें हैं जिन्हें नई दिल्ली के केजी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू स्थानांतरित किया जाएगा.

योजना के अनुसार, इंडिया हाउस में विदेशी मेहमानों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी. नए बिल्डिंगें बनाने के लिए दक्षिणी ब्लॉक में मौजूदा भवनों को योजना के अनुसार गिराया जाएगा.

प्रधानमंत्री के नए आवास और कार्यालय का काम सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है और यह पहले से तय दिसंबर 2020 के लक्ष्य को पार कर जाएगा.

Web Title: delhi central-vista-new-pm-office-india-house-south-block bids

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे