दिल्ली: 15वीं सदी का स्मारक गिराने के बाद बनाया गया बंगला, मामले में आईएएस उदित पी राय को नोटिस, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 28, 2023 08:04 AM2023-04-28T08:04:01+5:302023-04-28T08:14:59+5:30

आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय को दिल्ली सतर्कता विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। आरोप है क ि15वीं सदी का एक स्मारक गिराकर वहां आधिकारिक आवास का निर्माण किया गया।

Delhi: Bungalow built after razed of 15th century monument, notice to IAS Udit P Rai in the matter | दिल्ली: 15वीं सदी का स्मारक गिराने के बाद बनाया गया बंगला, मामले में आईएएस उदित पी राय को नोटिस, जानें पूरा मामला

दिल्ली: 15वीं सदी का स्मारक गिराने के बाद बनाया गया बंगला, मामले में आईएएस उदित पी राय को नोटिस, जानें पूरा मामला

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय को इस बात के लिए नोटिस जारी किया है कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान 15वीं सदी के एक 'महल' को गिराए जाने के बाद एक आधिकारिक आवास का निर्माण किया गया।

इस आवास में अभी उदित प्रकाश राय का परिवार रहता है जबकि उन्हें इसे खाली करने को कहा जा चुका है। सतर्कता विभाग ने स्मारक को गिराने और डीजेबी के सीईओ के आधिकारिक आवास के निर्माण में कथित मिलीभगत के लिए दिल्ली जल बोर्ड के पांच अभियंताओं को ‘कारण बताओ नोटिस’ भी जारी किया है।

दो हफ्ते में  उदित प्रकाश राय से मांगा गया जवाब

डीजेबी में प्रशासनिक जिम्मेदारी वाले अभियंताओं को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है। पठान काल का एक ‘महल’ (राजभवन) और सैय्यद वंश के खिज्र खान द्वारा स्थापित खिजराबाद शहर का एकमात्र अवशेष दक्षिण-पूर्व दिल्ली में लाजपत नगर के पास जल विहार क्षेत्र में स्थित था। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने स्मारक के गिराये जाने पर कार्रवाई की मांग की है।

सतर्कता विभाग की ओर से बुधवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि स्मारक डीजेबी द्वारा पुरातत्व विभाग को सौंपे जाने की प्रक्रिया में था। लेकिन इस साल जनवरी में विभाग और डीजेबी के संयुक्त निरीक्षण के दौरान इसे गायब पाया गया था। राय को नोटिस का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।

अगस्त 2022 में, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कथित रूप से 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने को लेकर गृह मंत्रालय (एमएचए) से राय के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी राय वर्तमान में मिजोरम में तैनात हैं। सतर्कता विभाग के नोटिस पर उनकी ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

Web Title: Delhi: Bungalow built after razed of 15th century monument, notice to IAS Udit P Rai in the matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे