Delhi bsp Chunav Parinam 2025: नहीं चला मायावती जादू?, बसपा को 0.55 प्रतिशत और माकपा को 0.01 प्रतिशत वोट?, नोटा को 0.57 प्रतिशत मतदाताओं ने दी वरीयता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2025 15:15 IST2025-02-08T15:14:36+5:302025-02-08T15:15:49+5:30

Delhi Chunav Parinam 2025: कांग्रेस, भाजपा, आप और नेशनल पीपुल्स पार्टी अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल हैं।

Delhi bsp Chunav Parinam 2025 Mayawati magic not work BSP got 0-55 percent votes CPIM 0-01 percent votes NOTA given preference 0-57 percent voters | Delhi bsp Chunav Parinam 2025: नहीं चला मायावती जादू?, बसपा को 0.55 प्रतिशत और माकपा को 0.01 प्रतिशत वोट?, नोटा को 0.57 प्रतिशत मतदाताओं ने दी वरीयता

file photo

Highlightsबहुजन समाज पार्टी को 0.55 प्रतिशत और माकपा को 0.01 प्रतिशत वोट मिले।बसपा और माकपा दोनों ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टियां हैं।जनता दल (यूनाइटेड) को क्रमश: 0.01 प्रतिशत और 0.53 फीसदी वोट मिले।

Delhi Chunav Parinam 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के शनिवार दोपहर एक बजे तक आए नतीजों और रुझानों से आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं ने दो राष्ट्रीय पार्टियों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की तुलना में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) के विकल्प को प्राथमिकता दी। चुनाव आयोग की ओर से दोपहर के समय जारी आंकड़ों से पता चला कि नोटा के विकल्प को 0.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वरीयता दी, जबकि बहुजन समाज पार्टी को 0.55 प्रतिशत और माकपा को 0.01 प्रतिशत वोट मिले।

बसपा और माकपा दोनों ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टियां हैं। कांग्रेस, भाजपा, आप और नेशनल पीपुल्स पार्टी अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और जनता दल (यूनाइटेड) को क्रमश: 0.01 प्रतिशत और 0.53 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीत ओर अग्रसर होने के बाद शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया क्योंकि वे जिस तरह से चीजें चल रही हैं उससे तंग आ गए थे।

वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले पार्टी की बैठकों के दौरान यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते हैं। उनका कहना था, ‘‘चीजें जिस तरह से थीं उससे लोग तंग आ गए थे और वे बदलाव चाहते थे। मुझे लगता है कि उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया। जो लोग जीते हैं उन्हें मेरी बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, वहां रहना होगा, जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा।’’ प्रियंका केरल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

भाजपा चुनाव जीतने की कोशिश में चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव जीतने की कोशिश में "चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग" करने का आरोप लगाया है। आधिकारिक तौर पर अभी मिल्कीपुर विधानसभा सीट का परिणाम घोषित नहीं हुआ है लेकिन भाजपा उम्मीदवार सपा के उम्मीदवार से काफी आगे है।

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में वस्तुतः पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा,''लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।'' उन्होंने कहा,''पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।''

यादव ने कहा, ‘‘ ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा।'' मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है, इसीलिए उपचुनाव कराया गया।

Web Title: Delhi bsp Chunav Parinam 2025 Mayawati magic not work BSP got 0-55 percent votes CPIM 0-01 percent votes NOTA given preference 0-57 percent voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे