दिल्ली : नाबालिग से कथित तौर पर रेप और हत्या के मामले में पीएम मोदी को सौंपी गई रिपोर्ट, बीजेपी सांसद ने कहा - न्याय जरूर मिलेगा
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 7, 2021 13:23 IST2021-08-07T13:19:56+5:302021-08-07T13:23:51+5:30
दिल्ली के बीजेपी सांसद ने एक दलित लड़की के साथ कथित रेप और हत्या के मामले में एक रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी है और मामले की पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में दी गई है और पीड़ितों को न्याय का आश्वासन दिया गया है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दिल्ली : दलित लड़की से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में दिल्ली बीजेपी सांसद ने पीएम को एक रिपोर्ट सौंपी है । उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद हंस राज हंस ने शुक्रवार को शहर के ओल्ड नांगल इलाके में नौ वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है ।
सांसद ने पीएम को सौंपी रिपोर्ट
सांसद हंस ने कहा कि उन्हें घटना पर जमीनी रिपोर्ट के सौंपने के लिए गुरूवार को प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया था । हंस ने पीटीआई को बताया कि पीएम के निर्देश के मुताबिक मैं गुरूवार को ही लड़की के परिवार से मिला और उन्हें ये संदेश दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा । उन्होंने कहा कि परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के बाद लड़की को 'जिंदा जला दिया गया' ।
मशहूर गायक ने कहा कि 'मैं स्वाभाव से सूफी हूं और एक कलाकार भी हूं । लड़की के माता-पिता के दर्द में मुझे झकझोर कर रख दिया है । मैंने खुद रिपोर्ट लिखी और इसे पीएम के सामने पेश किया ।' दिल्ली पुलिस ने बुधावार को मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया ।
पुजारी ने जबरन किया दाह संस्कार
आपको बताते दें कि दिल्ली के ओल्ड नांगल इलाके में एक 9 वर्षीय बच्ची की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई थी । उसके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उसके सा बलात्कार किया गया था और एक श्मशान में एक पुजारी द्वारा जबरन उसका अंतिम संस्कार किया गया था । इस दुखद घटना के बाद लोगों में भारी रोष देखने को मिला और लोगों ने बच्ची को न्याय दिलाने की मांग की है ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को परिवार से मुलाकात की । मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने और परिवार को 10 लाख रुपए की राहत देने की घोषणा की है ।