दिल्ली: 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी एकता पर बड़ा दांव, आज सीएम नीतीश कुमार की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात

By अंजली चौहान | Published: May 22, 2023 10:49 AM2023-05-22T10:49:55+5:302023-05-22T11:18:05+5:30

बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात में तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

Delhi Big bet on opposition unity before 2024 elections CM Nitish Kumar's meeting with Congress President Mallikarjun Kharge today | दिल्ली: 2024 के चुनाव से पहले विपक्षी एकता पर बड़ा दांव, आज सीएम नीतीश कुमार की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के सीएम नीतीश कुमार आज मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे मुलाकात 2024 के चुनाव से पहले ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है इस मुलाकात में तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली:  बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार 2024 के चुनावों से पहले विपक्षी पार्टियों को एकजुट के लिए बड़ा दावं खेल रहे हैं। नीतीश कुमार इसके तहत सोमवार, 22 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान बिहार सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। 

इससे पहले बीते रविवार, 21 मई को नीतीश कुमार ने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।

इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच प्रशासनिक सेवाओं पर केंद्र के नियंत्रण को लेकर 'आप' सरकार और केंद्र सरकार के बीच चल रही तनातनी को लेकर चर्चा की गई। इस मुलाकात में सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे। 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिल्ली में "सेवाओं" पर सत्ता बहाल करने के लिए जारी किए गए अध्यादेश के लिए संसदीय अनुमोदन को रोकने के लिए गैर-भाजपा दलों के बीच एकता की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक हफ्ते बाद अध्यादेश जारी किया गया था कि दिल्ली सरकार अपने दायरे में आने वाले विभागों को सौंपे गए नौकरशाहों पर नियंत्रण रखती है।

इस पर नीतीश कुमार ने रविवार को सीएम केजरीवाल के सर्मथन का वादा किया और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को लोकतांत्रिक संस्थानों और संवैधानिक मूल्यों को कमजोर करने से रोकने के लिए एकता का आह्वान किया। 

अब तक किन-किन नेताओं से नीतीश कुमार ने की मुलाकात 

मालूम हो कि नीतीश कुमार को कर्नाटक में कांग्रेस सरकरा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था। इस समारोह में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

इससे पहले अप्रैल महीने में नीतीश कुमार ने 21 अप्रैल को वरिष्ठ नेता हरीश रावत से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने 24 अप्रैल को ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की थी।

सीएम नीतीश  ने अप्रैल में खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

इसके अलावा, उन्होंने इस महीने शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ बैठकें कीं।

Web Title: Delhi Big bet on opposition unity before 2024 elections CM Nitish Kumar's meeting with Congress President Mallikarjun Kharge today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे