दिल्ली: फर्जी कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाकर वित्तीय सहायता लेने वाले वकील को बार ने किया निलंबित

By भाषा | Updated: July 9, 2021 23:34 IST2021-07-09T23:34:02+5:302021-07-09T23:34:02+5:30

Delhi: Bar suspends lawyer who took financial aid by showing fake Kovid-19 investigation report | दिल्ली: फर्जी कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाकर वित्तीय सहायता लेने वाले वकील को बार ने किया निलंबित

दिल्ली: फर्जी कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाकर वित्तीय सहायता लेने वाले वकील को बार ने किया निलंबित

नयी दिल्ली, नौ जुलाई दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) ने वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए कथित रूप से झूठी कोविड-19 जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले एक वकील का शुक्रवार को लाइसेंस निलंबित कर दिया।

बीसीडी ने इस संबंध में आरोपी वकील को एक नोटिस जारी कर कहा कि यह न केवल कदाचार है, बल्कि जालसाजी और धोखाधड़ी भी है। बीसीडी ने वकील से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

इसके अलावा, बीसीडी ने आरोपी वकील को 19 जुलाई को अनुशासनात्मक समिति के समक्ष पेश होने के लिए भी कहा है। ऐसा नहीं करने पर वकील के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

बीसीडी ने कहा कि वकील सोनू यादव की ओर से जमा की गयी कोविड-19 जांच रिपोर्ट सत्यापन के लिए प्रयोगशाला भेजी गयी थी, जहां यह पुष्टि की गई कि सोनू के नाम पर ऐसी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Bar suspends lawyer who took financial aid by showing fake Kovid-19 investigation report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे