दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बीजेपी का दामन थामने वाले आप विधायक अनिल वाजपेयी और देवेंद्र सहरावत को अयोग्य घोषित करार दिया है। आप के इन विधायकों के खिलाफ पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने 10 जून को विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत देकर इन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। इन विधायकों पर कथित तौर पर बीजेपी में शामिल होने का आरोप था।
इस शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने 17 जून को नोटिस जारी कर इन विधायकों से आठ जुलाई तक जवाब मांगा था। जिसके बाद दोनों विधायकों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी लेकिन कोर्ट ने विधायकों की अर्जी पर सुनवाई को खारिज कर दी थी। इन विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी। जिसके बाद इन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया था।