Delhi Assembly Elections 2025: आज चुनाव आयोग करेगा दिल्ली चुनाव का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट

By अंजली चौहान | Updated: January 7, 2025 09:14 IST2025-01-07T08:48:24+5:302025-01-07T09:14:46+5:30

Delhi Assembly Elections 2025:भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 2 बजे दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

Delhi Assembly Elections 2025 Election Commission will announce Delhi elections today big update revealed | Delhi Assembly Elections 2025: आज चुनाव आयोग करेगा दिल्ली चुनाव का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट

Delhi Assembly Elections 2025: आज चुनाव आयोग करेगा दिल्ली चुनाव का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट

Delhi Assembly Elections 2025: राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि आज दोपहर करीबन दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। 

दरअसल, 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होगा और नये सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव कराना होगा। दिल्ली में परंपरागत रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते आए हैं।

गौरतलब है कि इस साल के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। तीनों पार्टियों ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

आप की ओर से पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल, आतिशी, सत्येंद्र कुमार जैन, सौरभ भारद्वाज और अमानतुल्लाह खान इस साल विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं।

रणनीतिक रूप से, मौजूदा पार्टी की पहली सूची में भाजपा से आए छह दलबदलुओं - ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी और पूर्व कांग्रेस नेता चौधरी जुबैर अहमद, वीर धींगान और सुमेश शौकीन के नाम शामिल हैं। भाजपा की ओर से रमेश बिधूड़ी, पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह और आप के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता मैदान में हैं।

इस बीच, कांग्रेस ने राजधानी के लिए अपनी लड़ाई में अलका लांबा, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, पूर्व दिल्ली मंत्री हारून यूसुफ और अन्य को नामित किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 62 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आठ सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में 2015 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 4.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Web Title: Delhi Assembly Elections 2025 Election Commission will announce Delhi elections today big update revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे