Delhi Assembly Elections 2025: जेल में सीएम केजरीवाल!, झटका देने की तैयारी में भाजपा, 12 आरक्षित सीट सहित 30 विधानसभा सीट पर फोकस, जानें समीकरण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2024 12:36 IST2024-07-22T12:28:51+5:302024-07-22T12:36:50+5:30
Delhi Assembly Elections 2025: लोकसभा चुनाव में सात संसदीय सीट में फैले अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित 12 विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया था।

file photo
Delhi Assembly Elections 2025: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में अनुसूचित जाति(एससी) मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या वाली 12 आरक्षित सीट सहित कुल 30 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जल्द ही काम करना शुरू कर देगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इन 30 विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ घर-घर जाकर संपर्क बढ़ाने के लिए समर्पित ‘विस्तारक’ (दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता) नियुक्त किये गये हैं। इनमें ज्यादातर अनधिकृत कॉलोनियां और झुग्गी बस्तियां शामिल हैं।’’
पार्टी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में सात संसदीय सीट में फैले अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित 12 विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि 12 में से आठ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों से अधिक वोट मिले।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इससे पार्टी के भीतर विश्वास बढ़ा है कि दलित मतदाताओं की बहुलता वाली ये सीट विधानसभा चुनाव में भी जीती जा सकती हैं।’’ भाजपा वर्ष 2013 के बाद से दलित बहुल सीट को जीतने में लगातार विफल रही है और पार्टी को दिल्ली में सरकार बनाने में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिरहा ने कहा, ‘‘इन 12 आरक्षित सीट के अलावा बिजवासन, नरेला, नांगलोई और शाहदरा जैसे लगभग 18 निर्वाचन क्षेत्र भी हैं, जहां दलित मतदाता चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’’ गिरहा ने कहा कि पार्टी द्वारा जिन्हें ‘विस्तारक’ नियुक्त किया गया है वे कुल 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों में से लगभग 4,000 मतदान केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां दलित वोट मायने रखते हैं।
उन्होंने कहा कि इन 30 विधानसभा सीट में से प्रत्येक में एक समर्पित ‘विस्तारक’ होगा, जो मतदाताओं के साथ नियमित घर-घर संपर्क सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बूथ के लिए 10 कार्यकर्ताओं को तैनात करेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होना है।