दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझान में AAP आगे, लेकिन बीजेपी के इन नेताओं का 'जोश हाई', जानें किसने क्या कहा?
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 11, 2020 09:48 IST2020-02-11T09:48:36+5:302020-02-11T09:48:36+5:30
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझान में AAP आगे, लेकिन बीजेपी के इन नेताओं का 'जोश हाई', जानें किसने क्या कहा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तकरीबन एक घंटे के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) आगे चल रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बयान देकर दावा कर रहे हैं कि वह दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल्ली में उनकी ही सरकार बनेगी। आइए जानते हैं बीजेपी के किन नेताओं ने क्या-क्या कहा?
- मॉडल टाउन के बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि नतीजे 12 बजे के उनके पक्ष में आएंगे और दिल्ली में वही सरकार बनाएंगे।
- बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा है, मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी।
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी : मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। #DelhiResultspic.twitter.com/YWsjzmdQMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
- नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव ने दावा किया है, मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे क्योंकि हमने सारे वादे पूरे किए हैं और 12 बजे के बाद जो नतीजे आएंगे वो हमारे ही पक्ष में होगा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव : मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे क्योंकि हमने सारे वादे पूरे किए हैं और 12 बजे के बाद जो नतीजे आएंगे वो हमारे ही पक्ष में होगा।#DelhiResultspic.twitter.com/Yq3vnXWg8k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
- बीजेपी के नेता रमेश खन्ना ने कहा, हम ही जीत रहे हैं हमारी ही सरकार बनेगी। हमारा अनुभव है कि लोगों का मन सरकार बदलने का है इस बार बीजेपी सरकार आने वाली है।
बीजेपी के नेता रमेश खन्ना: हम ही जीत रहे हैं हमारी ही सरकार बनेगी। हमारा अनुभव है कि लोगों का मन सरकार बदलने का है इस बार बीजेपी सरकार आने वाली है।#DelhiResultspic.twitter.com/tIhtUQspeN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
- दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, मैं नर्वस नहीं हूं। आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा होगा। बीजेपी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी आज दिल्ली सरकार में आ रही है।
Delhi: BJP leader Vijay Goel offered prayers at Hanuman Temple in Connaught Place. Counting for all 70 assembly seats in Delhi to begin at 8 am. #DelhiResultspic.twitter.com/CDbtQXGAqC
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- बीजेपी नेता विजय गोयल ने दावा किया कि वह चुनाव जीतने वाले हैं।
पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को मिली थीं 67 सीटें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीव, कांग्रेस को 0 सीटें मिली थी। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे।