दिल्ली विधानसभा समिति ने एनजीओ को दिए अनुदान की जानकारी मांगी

By भाषा | Updated: February 9, 2021 16:37 IST2021-02-09T16:37:23+5:302021-02-09T16:37:23+5:30

Delhi assembly committee asked for information on grants given to NGOs | दिल्ली विधानसभा समिति ने एनजीओ को दिए अनुदान की जानकारी मांगी

दिल्ली विधानसभा समिति ने एनजीओ को दिए अनुदान की जानकारी मांगी

नयी दिल्ली, नौ फरवरी दिल्ली विधानसभा की एक स्थायी समिति ने पिछले तीन साल में राष्ट्रीय राजधानी के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को दिए गए अनुदान के बारे में जानकारी मांगी है।

सामाजिक न्याय और परिवार कल्याण विभाग के तहत सभी संस्थानों और जिला कार्यालयों को भेजे गए एक आधिकारिक पत्र के मुताबिक समिति ने नौ विधानसभा क्षेत्रों-पालम, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, सुल्तानपुर माजरा, उत्तम नगर, विश्वास नगर, नांगलोई जाट, तुगलकाबाद और आर के पुरम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्रों के विवरण भी मांगे हैं।

अनुसंधान प्रशिक्षण और मूल्यांकन (आरटीई) उपनिदेशक सरोज रावत ने पत्र में कहा है, ‘‘विधानसभा सचिवालय, दिल्ली में उप सचिव (प्रश्न/समिति) नीरज अग्रवाल ने पालम, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, सुल्तानपुर माजरा, उत्तम नगर, विश्वास नगर, नांगलोई जाट, तुगलकाबाद और आर के पुरम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्र, समिति के सदस्यों के बारे में सूचनाएं मांगी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उक्त निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में पिछले तीन साल में एनजीओ को दिए गए अनुदान, सामाजिक कल्याण विभाग की वित्तीय सहायता योजना से जुड़े आंकड़े और अन्य विवरण भी मुहैया कराया जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi assembly committee asked for information on grants given to NGOs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे