ठळक मुद्देदिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लग गई हैदमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं
नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली में स्थित सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की सूचना है। एएनआई समाचर एजेंसी के मुताबिक आग लगने की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि आग इन्वर्टर में लगी थी जिसके बाद वह फैल गई। अग्निशमन विभाग ने बयान में कहा है कि आग पर अब काबू पा लिया गया है।
वहीं दिल्ली में ही गुरु अंगद नगर पूर्व के पास एक अस्पताल में भी आगी है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। अग्निशमन विभाग का कहना है कि अब आग पर काबू पा लिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी मार्च के महीने में सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगी थी। उस दौरान 50 से 60 गंभीर मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा था।