Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ता जा रहा प्रदूषण, वायु गुणवत्ता सबसे खराब; लोगों को सांस लेने में परेशानी

By भाषा | Updated: October 19, 2024 11:38 IST2024-10-19T11:36:52+5:302024-10-19T11:38:57+5:30

Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI गिरकर 226 पर पहुंचा; निवासियों को सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है

Delhi Air Pollution Pollution increasing in Delhi air quality worst people have trouble breathing | Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ता जा रहा प्रदूषण, वायु गुणवत्ता सबसे खराब; लोगों को सांस लेने में परेशानी

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ता जा रहा प्रदूषण, वायु गुणवत्ता सबसे खराब; लोगों को सांस लेने में परेशानी

Delhi Air Pollution: दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की परत छायी रही और शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बरकरार रही। त्योहारी सीजन और सर्दियों का मौसम आते ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता बदतर रही।

आंकड़ों के अनुसार, मुंडका और बवाना में एक्यूआई 366, वजीरपुर में 355, जहांगीरपुरी में 347 और आनंद विहार में 333 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 51 प्रतिशत दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आज आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) प्रतिबंधों का पहला चरण 15 अक्टूबर को दिल्ली में प्रभावी हुआ, और धूल को कम करने के लिए पानी से सड़कों की लगातार सफाई जैसे उपाय पहले से ही चल रहे हैं।

शुक्रवार, 18 अक्टूबर को, AQI 292 पर पहुंच गया था, जिसमें वज़ीरपुर क्षेत्र 390 की रीडिंग के साथ सबसे अधिक प्रभावित था। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य हिस्सों में धूल प्रदूषण प्रमुख कारक हैं जो हवा की गुणवत्ता को बदतर बना रहे हैं। पूर्वी हवाएँ शुरू हो गई हैं।

Web Title: Delhi Air Pollution Pollution increasing in Delhi air quality worst people have trouble breathing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे