दिल्ली की हवा दूसरे दिन भी ‘गंभीर’ स्थिति में

By भाषा | Updated: December 24, 2020 00:11 IST2020-12-24T00:11:00+5:302020-12-24T00:11:00+5:30

Delhi air in 'critical' condition for the second day | दिल्ली की हवा दूसरे दिन भी ‘गंभीर’ स्थिति में

दिल्ली की हवा दूसरे दिन भी ‘गंभीर’ स्थिति में

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को हवा की कम गति एवं तापमान में गिरावट के बीच हवा की स्थिति लगातार दूसरे दिन ‘गंभीर’ बनी हुयी है। इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गर्म मिक्स प्लांट एवं स्टोन क्रशरों को दो जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

भारत मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 26 दिसंबर तक किसी बड़े बदलाव का अनुमान नहीं है।

राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 433 दर्ज किया गया है। मंगलवार को यह 418 था । सोमवार को 332, रविवार को 321 एवं शनिवार को 290 दर्ज किया गया था।

पड़ोसी शहरों फरीदाबाद (428), गाजियाबाद(472), ग्रेटर नोएडा(476) एवं नोएडा (462) में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक भी गंभीर स्थिति में दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’ माना जाता है। 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ एचं 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi air in 'critical' condition for the second day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे