प्रति वर्ग मील पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मामले में न्यूयॉर्क, लंदन से आगे दिल्ली: केजरीवाल

By भाषा | Published: August 26, 2021 02:52 PM2021-08-26T14:52:32+5:302021-08-26T14:52:32+5:30

Delhi ahead of New York, London in terms of CCTV cameras per square mile: Kejriwal | प्रति वर्ग मील पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मामले में न्यूयॉर्क, लंदन से आगे दिल्ली: केजरीवाल

प्रति वर्ग मील पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मामले में न्यूयॉर्क, लंदन से आगे दिल्ली: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया की एक खबर का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रति वर्ग मील पर सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में राष्ट्रीय राजधानी ने न्यूयॉर्क, लंदन और शंघाई जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है। ‘फोर्ब्स इंडिया’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए लिखा, ‘‘ यह कहते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है कि दिल्ली ने प्रति वर्ग मील पर लगे सर्वाधिक कैमरों के साथ शंघाई, एनवाई (न्यूयॉर्क) और लंदन जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में 1826 कैमरे और लंदन में 1138 कैमरे प्रति वर्ग मील पर लगे हैं। तेजी से काम कर इतने कम समय में इस मुकाम को हासिल करने के लिए हमारे अधिकारियों और इंजीनियरों को बधाई।’’ ‘फोर्ब्स इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में प्रति वर्ग मील पर 1,826.6 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। इस सूची में चेन्नई तीसरे स्थान पर है, जहां प्रति वर्ग मील पर 606.6 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वहीं, मुंबई 18वें स्थान पर है, जहां 157.4 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।’’ दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य दो चरणों में शहरभर में करीब 2.8 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाना है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, दिसम्बर 2019 तक शहर में 1,05,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लग चुके थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi ahead of New York, London in terms of CCTV cameras per square mile: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे