दिल्ली: तेजाब हमले की पीड़िता के पति ने आरोपी को फांसी देने की मांग की

By भाषा | Updated: November 9, 2021 23:21 IST2021-11-09T23:21:58+5:302021-11-09T23:21:58+5:30

Delhi: Acid attack victim's husband demands execution of accused | दिल्ली: तेजाब हमले की पीड़िता के पति ने आरोपी को फांसी देने की मांग की

दिल्ली: तेजाब हमले की पीड़िता के पति ने आरोपी को फांसी देने की मांग की

नयी दिल्ली, नौ नवंबर बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर 26 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंके जाने के आरोपी को फांसी देने की मांग उठी है। पीड़िता के पति ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए कहा, ‘‘उसने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया। मेरी पत्नी को तभी न्याय मिलेगा, जब उसे (हमलावर को) फांसी पर लटकाया जाएगा।’’

पुलिस ने कहा कि यह घटना तीन नवंबर को हुई थी और आरोपी मोंटू (23) को छह नवंबर को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि तेजाब हमले में गंभीर रूप से झुलसी महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है।

आंसू रोकने का प्रयास करते हुए पीड़िता के पति ने कहा, ‘‘ मेरे तीनों बच्चों ने पिछले एक सप्ताह से अपनी मां को नहीं देखा है और वे रो-रो कर अपनी मां के बारे में पूछ रहे हैं। मैंने बच्चों से कहा है कि उनकी मां की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है तथा जल्द ही वापस आ जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Acid attack victim's husband demands execution of accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे