दिल्ली: तुगलकाबाद में भीषण आग, करीब 1500 झुग्गियां खाक, दमकल की 30 गाड़ियों की मदद से पाया जा सका काबू

By विनीत कुमार | Updated: May 26, 2020 08:55 IST2020-05-26T08:55:54+5:302020-05-26T08:55:54+5:30

दिल्ली के तुगलकाबाद के स्लम एरिया में आधी रात को भीषण आग लग गई। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया जा सका। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Delhi A fire broken out at Tughlakabad slums No casualty reported so far | दिल्ली: तुगलकाबाद में भीषण आग, करीब 1500 झुग्गियां खाक, दमकल की 30 गाड़ियों की मदद से पाया जा सका काबू

दिल्ली के तुगलकाबाद में भीषण आग (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली के तुगलकाबाद में स्लम एरिया में लगी आग, कई झुग्गियां जलकर राखरात एक बजे मिली प्रशासन को सूचना, किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं है

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बीती देर रात लगी भीषण आग से करीब 1500 झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग की इस घटना से सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं, जो इन झुग्गियों में रहते थे। हालांकि, अभी हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के अनुसार आग लगने की सूचना रात करीब 12:50 बजे मिली. इसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। राहत की बात ये रही कि पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रात का समय होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे। 

मिली जानकारी के अनुसार आग पर सुबह तड़के करीब 3:40 बजे काबू पाया जा सका। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।


वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया, 'हमें रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए 18-20 दमकल वाहनों को लगाया गया था। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।'

इससे पहले पिछले हफ्ते दिल्ली के कीर्तिनगर की झुग्गी में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। कीर्तिनगर एशिया का सबसे बड़ा फर्निचर मार्केट है। 

Web Title: Delhi A fire broken out at Tughlakabad slums No casualty reported so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे