दिल्ली : सहयोगी को गाली देने के आरोप में दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी निलंबित
By भाषा | Updated: August 14, 2021 20:19 IST2021-08-14T20:19:22+5:302021-08-14T20:19:22+5:30

दिल्ली : सहयोगी को गाली देने के आरोप में दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी निलंबित
नयी दिल्ली, 14 अगस्त ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में कथित तौर पर अपने एक कनिष्ठ सहयोगी को गाली देने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शनिवार को हुई, जब रोहिणी जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विजय विहार पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) ने आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक को फोन कर गालियां दीं और अपशब्द कहे।
इसके बाद उपनिरीक्षक (एसआई) ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन कर कहा कि यदि आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो वह आत्महत्या कर लेगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “ देर रात करीब एक बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि एसआई आपातकालीन ड्यूटी कर रहा है और एसएचओ ने नशे की हालत में उसके साथ दुर्व्यवहार किया। एसआई ने यह भी कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगा।“
इस मामले में शिकायत मिलने पर प्रशांत विहार इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त ने पुलिस थाने का दौरा किया।
एसएचओ को इससे पहले भी उसके दुर्व्यवहार और खराब प्रदर्शन के कारण चेतावनी दी गयी है। एसएचओ के कमरे से शराब की 10 बोतलें भी बरामद की गयी थीं।
रोहिणी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने कहा, “ संबंधित एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।