ठळक मुद्देप्रभावित आठ बच्चों को आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गयाबाकी 15 बच्चों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया हैजहां मेडिकल टीमें उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रही हैं
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के नारायणा में गैस के रिसाव के बाद 23 स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली के नारायणा में रेलवे लाइन के पास एक नगरपालिका स्कूल में गैस रिसाव होने के बाद कम से कम 23 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। प्रभावित आठ बच्चों को आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी 15 बच्चों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मेडिकल टीमें उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रही हैं।उन्होंने बताया कि गैस लीकेज क्यों हुआ, कहां से हुआ, इसपर व्यापक जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं।