दिल्ली : ई-कचरा निपटान के लिए एसडीएमसी के पोर्टल पर 1300 लोगों ने किया पंजीकरण

By भाषा | Updated: August 19, 2021 21:50 IST2021-08-19T21:50:46+5:302021-08-19T21:50:46+5:30

Delhi: 1300 people register on SDMC's portal for e-waste disposal | दिल्ली : ई-कचरा निपटान के लिए एसडीएमसी के पोर्टल पर 1300 लोगों ने किया पंजीकरण

दिल्ली : ई-कचरा निपटान के लिए एसडीएमसी के पोर्टल पर 1300 लोगों ने किया पंजीकरण

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) को ई-कचरा निपटान के लिए करीब 400 अनुरोध मिले हैं और यह सेवा शुरू होने के दो महीने के भीतर 1,300 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ई-कचरे के वैज्ञानिक निपटान को सुनिश्चित करने के लिए इस साल जून में ऑनलाइन सुविधा शुरू की गयी थी। परियोजना के तहत एसडीएमसी ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कार्यालयों, घरों, आरडब्ल्यूए और बाजारों से पुराने और अनुपयोगी आईटी उपकरण और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के निपटान के लिए एक निजी कंपनी के साथ भागीदारी की है। एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यन ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “ई-कचरे के निपटान की हमारी ऑनलाइन सुविधा को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि 1,312 नागरिकों ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है, जबकि लगभग 400 ने इसके लिए अनुरोध किया है। अब तक हमने एसडीएमसी क्षेत्र से एकत्र किए गए लगभग 25 मीट्रिक टन ई-कचरे का निपटान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: 1300 people register on SDMC's portal for e-waste disposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे