रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर सी मिलर से बातचीत की

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:21 IST2020-12-15T21:21:47+5:302020-12-15T21:21:47+5:30

Defense Minister Rajnath Singh talks to US acting Defense Minister Christopher C. Miller | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर सी मिलर से बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर सी मिलर से बातचीत की

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर सी मिलर से बातचीत की एवं दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

टेलीफोन पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने के बाद सिंह ने कहा कि अक्टूबर में दोनों देशों के बीच हुआ मूलभूत विनिमय एवं सहयोग समझौता (बीईसीए) रक्षा सहयोग की भावी दिशा का एक ‘सशक्त संकेत’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘(मैंने) आज फोन पर अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर सी मिलर से बातचीत की। रक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका साझेदारी पिछले दशक में रणनीतिक दृष्टि से परिपक्व हो गयी है।’’

सिंह ने कहा कि 2020 भारत-अमेरिका रक्षा संबंध में ‘ऐतिहासिक साल’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीईसीए करार होना क्षमता उन्नयन के लिए उच्च स्तरीय सहयोग की हमारी भावी दिशा का सशक्त संकेत है।’’

अधिकारियों ने बताया कि इस बातचीत के दौरान रणनीतिक सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

जून, 2016 में अमेरिका ने भारत को ‘बड़े रक्षा साझेदार’ का दर्जा दिया, जिसका मकसद भारत के साथ रक्षा व्यापार एवं प्रौद्योगिकी विनिमय को बढ़ाकर उसके करीबी सहयोगियों एवं साझेदारों के स्तर तक ले जाना था।

दोनों देशों ने 2016 में लॉजिस्टिक एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एलईएमओए) पर हस्ताक्षर किये थे, जो दोनों देशों की सेनाओं को मरम्मत और अन्य जरूरतों के लिये एक दूसरे के अड्डे के इस्तेमाल की अनुमति देता है।

दोनों देशों ने 2018 में कम्युनिकेशन कम्पैटिबलिटी एंड सेक्युरिटी एग्रीमेंट (कॉमकासा) पर दस्तख्त किये थे, जो दोंनो देशों की सेनाओं का एक दूसरे के साथ विनिमय और अमेरिका से भारत को उच्च प्रौद्योगिकी की बिक्री की अनुमति देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Minister Rajnath Singh talks to US acting Defense Minister Christopher C. Miller

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे