रक्षा मंत्री ने धारचूला क्षेत्र में तीन पुलों का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 14:25 IST2021-06-28T14:25:24+5:302021-06-28T14:25:24+5:30

Defense Minister inaugurates three bridges in Dharchula area | रक्षा मंत्री ने धारचूला क्षेत्र में तीन पुलों का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री ने धारचूला क्षेत्र में तीन पुलों का उद्घाटन किया

पिथौरागढ़, 28 जून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को भारत—चीन सीमा के रास्ते में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में तीन पुलों का उद्घाटन किया ।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मुख्य अभियंता एमएनवी प्रसाद ने बताया कि रक्षा मंत्री ने दिल्ली से तीन बेली पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन किया ।

उन्होंने बताया कि इन पुलों में से एक तवाघाट के पास तवाघाट—घटियाबगड़ मार्ग पर, दूसरा किरकुटिया में जौलजीबी—मुनस्यारी मार्ग पर और तीसरा लास्पा में मुनस्यारी—बग्दियार मार्ग पर स्थित है ।

अभियंता ने कहा कि ये पुल हिमालयी क्षेत्र के इस हिस्से में स्थित सीमावर्ती सुरक्षा चौकियों को भारतीय मुख्य भूभाग से जोड़ते हैं । इन पुलों की लंबाई 140—180 मीटर के बीच है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित पुलों को बनाने में बीआरओ को विषम परिस्थितियों में काम करना पडा ।

बीआरओ अधिकारी ने कहा कि तीन पुलों के निर्माण से पर्यटकों और सुरक्षा बलों दोनों को आवागमन में बहुत सुविधा हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Minister inaugurates three bridges in Dharchula area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे