आतंकियों ने नहीं किया छुट्टी पर गए सेना के जवान का अपहरण, रक्षा मंत्रालय ने बताया सुरक्षित

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 9, 2019 08:59 IST2019-03-09T08:27:22+5:302019-03-09T08:59:35+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि बगगाम जिले के काजीपोरा में सेना का जवान मोहम्मद यासीन छुट्टी पर गया था और उसके बाद से लापता है। एएनआई के मुताबिक जवान के आतंकियों द्वारा अपरहण किए जाने का शक है। 

Defence Ministry says Media reports of the abduction of a serving Army soldier are incorrect | आतंकियों ने नहीं किया छुट्टी पर गए सेना के जवान का अपहरण, रक्षा मंत्रालय ने बताया सुरक्षित

प्रतीकात्मक चित्र

जम्मू कश्मीर के बडगाम में छुट्टी पर गए सेना के जवान के अपहरण की खबरों से रक्षा मंत्रालय ने इनकार किया है। मंत्रालय का कहना है कि जवान मोहम्मद यासीन के अपरहण की खबरें गलत हैं। जवान सुरक्षित है। किसी भी प्रकार के अनुमान लगाने से बचें। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि बडगाम जिले के काजीपोरा में सेना का जवान मोहम्मद यासीन छुट्टी पर गया था और उसके बाद से लापता है। एएनआई के मुताबिक जवान के आतंकियों द्वारा अपरहण किए जाने का शक है।

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, 'बडगाम के चाडूपोरा इलाके के काजीपोरा से छुट्टी पर गए सेना के जवान के अगवा होने की मीडिया रिपोर्ट गलत है। जवान पूरी तरह से सुरक्षित है। इस संबंध में अफवाहों से कृपया बचें।'


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सेना के जवानों के अगवा होने की खबर सामने आई है। इससे पहले भी सेना के जवानों की लापता होने की खबरें आती रही हैं। बीते साल 2018 में भी जम्मू-कश्मीर के ही शोपियां जिले में आतंकवादियों ने 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान को किडनैप किया था। जवान का नाम औरंगजेब बताया गया था। उसके बाद जवान की  निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।

Web Title: Defence Ministry says Media reports of the abduction of a serving Army soldier are incorrect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे