भारत में ही बनेंगे टैंकों के गोला-बारूद, बढ़ेगी सुरंग बिछाने की क्षमता, रक्षा मंत्रालय ने दी 2000 करोड़ रुपये की मंजूरी

By भाषा | Published: September 14, 2019 06:32 AM2019-09-14T06:32:48+5:302019-09-14T06:32:48+5:30

अधिकारी ने कहा, ‘‘डीएसी ने डीआरडीओ द्वारा विकसित और उद्योग निर्मित मिकैनिकल माइन लेयर की खरीद को भी मंजूरी दी ताकि भारतीय सेना की स्वचालित सुरंग बिछाने की क्षमता में बढ़ोतरी हो।’’

Defence Ministry Clears Acquisition of Military Hardware Worth Rs 2,000 Crore | भारत में ही बनेंगे टैंकों के गोला-बारूद, बढ़ेगी सुरंग बिछाने की क्षमता, रक्षा मंत्रालय ने दी 2000 करोड़ रुपये की मंजूरी

प्रतीकात्मक फोटो

रक्षा मंत्रालय ने दो हजार करोड़ रुपये के हथियार और सैन्य साजो- सामान की खरीद को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। खरीद को लेकर मंत्रालय के सर्वोच्च निर्णय निकाय ‘रक्षा खरीद परिषद्’ (डीएसी) ने प्रस्तावों को मंजूरी दी। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में डीएसी ने करीब दो हजार करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी दी।’’

डीएसी ने टी72 और टी90 टैंकों के लिए गोला-बारूद के स्वदेश में ही भारतीय उद्योगों द्वारा विकास और उत्पादन को मंजूरी प्रदान की। अधिकारी ने कहा, ‘‘डीएसी ने डीआरडीओ द्वारा विकसित और उद्योग निर्मित मिकैनिकल माइन लेयर की खरीद को भी मंजूरी दी ताकि भारतीय सेना की स्वचालित सुरंग बिछाने की क्षमता में बढ़ोतरी हो।’’

अधिकारी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल पर ध्यान केंद्रित करते हुए डीएसी ने टी-72 और टी-90 टैंकों के लिए भारतीय उद्योगों द्वारा गोला-बारूद विकसित करने और उत्पादन करने की मंजूरी दी।

Web Title: Defence Ministry Clears Acquisition of Military Hardware Worth Rs 2,000 Crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे