अमर सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक, ट्वीट कर कहा- सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी

By सुमित राय | Published: August 1, 2020 05:28 PM2020-08-01T17:28:14+5:302020-08-01T17:32:09+5:30

अमर सिंह के निधन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।

Defence Minister Rajnath Singh tweet on saddened to know about the passing away of senior leader and MP Amar Singh | अमर सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक, ट्वीट कर कहा- सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी

अमर सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह ने शोक जताया। (फाइल फोटो)

Highlightsसमाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 27 जनवरी 1956 को जन्मे अमर सिंह का कुछ महीनों से सिंगापुर में इलाज चल रहा था।

राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 27 जनवरी 1956 को जन्मे अमर सिंह का कुछ महीनों से सिंगापुर में इलाज चल रहा था। अमर सिंह के निधन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी। स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंह।"

1996 में मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद राजनीति में आए

अमर सिंह की साल 1996 में एक फ्लाइट के दौरान तत्कालीन रक्षामंत्री मुलायम सिंह से मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश लिया था। हालांकि, इससे पहले भी वह मुलायम सिंह से मिल चुके थे, लेकिन फ्लाइट में मुलाकात के बाद ही मुलायम सिंह ने अमर सिंह को पार्टी का महासचिव बनाने का फैसला किया था।

Web Title: Defence Minister Rajnath Singh tweet on saddened to know about the passing away of senior leader and MP Amar Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे