‘दीवार’, ‘कभी कभी’ के आर्ट डायरेक्टर काले का कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण निधन
By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:14 IST2021-06-01T19:14:59+5:302021-06-01T19:14:59+5:30

‘दीवार’, ‘कभी कभी’ के आर्ट डायरेक्टर काले का कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण निधन
मुंबई, एक जून ‘दीवार’, ‘कभी कभी’ व ‘पाकीजा’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर मारुतिराव काले की कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गयी। वह 92 वर्ष के थे।
काले पिछले महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उसके बाद उन्हें यहां बांद्रा के होली फैमिली मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनकी बेटी मीना कपाड़िया ने पीटीआई-भाषा को बताया कि काले ने 26 मई को अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि सात मई को काले के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
काले का फिल्मी सफर करीब छह दशक पहले एक बढ़ई के रूप में शुरू हुआ और उन्होंने के आसिफ की बहुचर्चित फिल्म "मुगल-ए-आजम" में भी काम किया। बाद में वह धीरे-धीरे आर्ट डायरेक्शन के क्षेत्र में आ गए। उन्होंने सुनील दत्त और साधना अभिनीत "मेरा साया", मनोज कुमार की "पूरब और पश्चिम" और "रोटी कपड़ा और मकान" जैसी फिल्मों में सहायक आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया।
उनकी प्रमुख फिल्मों में अमिताभ बच्चन अभिनीत "दीवार" और ‘‘कभी कभी’’, मीना कुमारी की ‘‘पाकीजा’’, मिथुन चक्रवर्ती की "डिस्को डांसर" और "डांस डांस" के अलावा "सौदागर" भी शामिल हैं, जिसमें दिलीप कुमार और राज कुमार अहम भूमिका में थे।
काले के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।