दीप सिद्धू गिरफ्तार, ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा का आरोपी, 1 लाख रुपये का था इनाम

By विनीत कुमार | Published: February 9, 2021 09:37 AM2021-02-09T09:37:50+5:302021-02-09T10:22:58+5:30

दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि पुलिस ने उसे कहां से गिरफ्तार किया। 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धू का नाम मुख्य आरोपियों में शामिल है।

Deep Sidhu accused in 26th January violence case arrested says Delhi Police | दीप सिद्धू गिरफ्तार, ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा का आरोपी, 1 लाख रुपये का था इनाम

दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया, 26 जनवरी की हिंसा के बाद से पुलिस कर रही थी तलाशदीप सिद्धू पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था, लाल किले में हुई हिंसा के दौरान मौजूद था दीप सिद्धूलाल किला में हुई हिंसा के मामले में किसान संगठनों ने भी दीप सिद्धू को ठहराया है जिम्मेदार

दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्दू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से ये जानकारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार सुबह दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया। दीप सिद्धू पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

फिलहाल पुलिस की ओर से ये साफ नहीं किया कि दीप सिद्धू को कहां से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस के सूत्रों के अनुसार उसे चंडीगढ़ और अंबाला के बीच जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि दिल्ली में लाल किले पर जब हिंसा हो रही थी और धार्मिक झंडा फहराया गया, उस समय दीप सिद्धू वहां मौजूद था। दीप सिद्धू की तलाश इसके बाद से ही पुलिस कर रही थी।

दीप सिद्धू भले ही पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उसके वीडियो आ रहे थे। सूत्रों के अनुसार इसके पीछे उसकी एक महिला मित्र का हाथ है। दीप सिद्धू वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी महिला मित्र को भेजता था और फिर विदेश से उसे अपलोड किया जाता था।

दीप सिद्धू की पंजाब-हरियाणा सहित कई जगहों थी तलाश

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस को दीप सिद्धू का लोकेशन हरियाणा में मिला था। इसके बाद पंजाब में उसकी लोकेशन मिली। पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की तलाश में इसके बाद पुलिस कई और राज्यों में भी खाक छान रही थी।

गौरतलब है कि दीप सिद्धू का दिल्ली हिंसा में नाम आने के बाद कई लोगों ने बीजेपी पर भी आरोप लगाए। ऐसे आरोप लगे थे कि दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है।

बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ दीप सिद्धू की तस्वीरें भी वायरल हुई थी। हालांकि बाद में सनी देओल ने ट्वीट कर बताया कि उनका अब दीप सिद्धू से कोई कनेक्शन नहीं है।

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां एक ध्वजस्तंभ में धार्मिक झंडा लगा दिया था।

Web Title: Deep Sidhu accused in 26th January violence case arrested says Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे