अरुणाचल प्रदेश में नवजात मृत्यु दर में गिरावट

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:09 IST2021-10-26T20:09:36+5:302021-10-26T20:09:36+5:30

Decline in Neonatal Mortality Rate in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में नवजात मृत्यु दर में गिरावट

अरुणाचल प्रदेश में नवजात मृत्यु दर में गिरावट

ईटानगर, 26 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में नवजात मृत्यु दर (आईएमआर) में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। इस महीने जारी सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2018 में 1000 जन्म लेने वाले बच्चों पर शिशु मृत्यु दर 37 थी जो कि 2019 में प्रति 1000 जन्मे नवजात पर 29 हो गई।

आईएमआर को किसी देश या क्षेत्र में समग्र स्वास्थ्य परिदृश्य के अपरिष्कृत संकेतक के रूप में व्यापक तौर पर स्वीकार किया जाता है। एक निश्चित अवधि में प्रति हजार जन्म लेने वाले बच्चों में (एक साल से कम उम्र के) शिशु मृत्यु दर को इसमें परिभाषित किया जाता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के उप निदेशक (आईईसी) ओ थंफांग ने कहा कि ये परिणाम स्वास्थ्य पर विभिन्न पहलों के जरिए केंद्र के रणनीतिक दृष्टिकोण और राज्य के प्रयास को दर्शाते हैं।

वहीं अरुणाचल प्रदेश कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में भी बेहतर प्रदर्शन करनेवाले राज्यों में में एक में शामिल हो गया। सोमवार तक 10,09,000 लाभार्थियों (राज्य की कुल आबादी का 77 फीसदी) को टीके की एक खुराक जबकि 5,18,089 (राज्य की कुल आबादी का 51 फीसदी) को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decline in Neonatal Mortality Rate in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे