जालंधर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय
By भाषा | Updated: March 6, 2021 17:17 IST2021-03-06T17:17:15+5:302021-03-06T17:17:15+5:30

जालंधर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय
चंडीगढ़, छह मार्च पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार से रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त घनश्याम थोरी ने कहा कि जिले में रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह आदेश शनिवार से प्रभावी होगा।
जालंधर में शुक्रवार को संक्रमण के अधिकतम 134 नए मामले सामने आए थे।
चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, अभी जालंधर में संक्रमण के कुल 856 मरीज उपचाराधीन हैं।
पंजाब में पिछले चार सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।