चक्रवात ‘लेकिमा’ से पूर्वी चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई

By भाषा | Updated: August 12, 2019 13:52 IST2019-08-12T13:52:12+5:302019-08-12T13:52:12+5:30

चक्रवात ‘लेकिमा’ शनिवार की दोपहर वेंलिंग शहर पहुंचा । इस दौरान 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और भीषण बारिश हुई।

Death toll in East China increased to 44 from cyclone 'Lekima' | चक्रवात ‘लेकिमा’ से पूर्वी चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई

चक्रवात ‘लेकिमा’ से पूर्वी चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई

Highlightsचक्रवात ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है।शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन के दो प्रांतों में चक्रवात से 44 लोग मारे गए हैं और 16 लापता हैं।

पूर्वी चीन में चक्रवात ‘लेकिमा’ से 11 और लोगों की मौत हो जाने के बाद सोमवार तक इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 44 हो गई। चक्रवात के बाद लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है। इससे 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

चक्रवात ‘लेकिमा’ शनिवार की दोपहर वेंलिंग शहर पहुंचा । इस दौरान 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और भीषण बारिश हुई। यह इस वर्ष का सबसे शक्तिशाली चक्रवात है। शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन के दो प्रांतों में चक्रवात से 44 लोग मारे गए हैं और 16 लापता हैं।

चक्रवात ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। रिपोर्ट में झेजियांग प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने बताया कि सोमवार को सुबह तक प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 39 हो गई, वहीं नौ लोग लापता हैं।

Web Title: Death toll in East China increased to 44 from cyclone 'Lekima'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन