नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। लेकिन, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में पहले से कमी आई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,004 है। पिछले 24 घंटे में 961 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 1186 लोग ठीक हो गए। राजधानी में आंकड़ा बढ़कर 1,37,677 हो गया है और अब तक 1,23317 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा बता दें कि दिल्ली में 4004 लोगों की मौत हो चुकी है और इस समय 10,256 ऐक्टिव केस हैं।
इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली में 4289 आरटीपीआर / सीबीएनएएटी परीक्षण किए गए और 8441 रैपिड एंटीजन टेस्ट आज आयोजित किए गए। अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए 10,63,669 परीक्षण किए जा चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली सरकार ने दी है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले
देश में कोविड-19 के एक दिन में 54,735 मामले सामने आने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11 लाख से ऊपर हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं, जबकि बीमारी से एक दिन में 853 और लोगों के दम तोड़ने के बाद कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है जबकि देश में 5,67,730 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है।