आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ी
By भाषा | Updated: July 20, 2021 23:00 IST2021-07-20T23:00:39+5:302021-07-20T23:00:39+5:30

आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ी
अमरावती, 20 जुलाई आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 18 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में वृद्धि हुई है। इससे संक्रमित 58 और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 382 हो गई है।
इससे पहले के सप्ताह में राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) से 24 लोगों की मौत हुई थी।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के मामलों में सप्ताह दर सप्ताह कमी आई है। यह आंकड़ा 206 से घट कर 199 पर रह गया है, जबकि अब तक ब्लैक फंगस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,075 पहुंच गई है।
राज्य में अभी ब्लैक फंगस के 863 उपचाराधीन मरीज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।