नोएडा में नहर से शव बरामद
By भाषा | Updated: November 19, 2020 15:08 IST2020-11-19T15:08:32+5:302020-11-19T15:08:32+5:30

नोएडा में नहर से शव बरामद
नोएडा, 19 नवंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के कासना गांव के पास एक नहर से कल रात एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि कल रात कासना गांव के पास नहर में एक अज्ञात महिला का शव पुलिस को मिला है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है और उसकी तस्वीर आसपास के जनपदों में भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नहर में फेंका गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।