आगरा में खेत के पास मिला युवक का शव

By भाषा | Updated: November 21, 2020 22:18 IST2020-11-21T22:18:13+5:302020-11-21T22:18:13+5:30

Dead body of youth found near farm in Agra | आगरा में खेत के पास मिला युवक का शव

आगरा में खेत के पास मिला युवक का शव

आगरा (उप्र), 27 नवंबर आगरा जिले में फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के रसीलपुर गांव में एक खेत के पास शनिवार को एक युवक का शव पड़ा मिला।

एक किसान ने खेत के पास शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) रवि कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान गांव कराही के नगला रमले निवासी राकेश (25) के रूप में हुई है। वह अपने भतीजे की शादी के कार्ड बांटने के लिए अपने घर से निकला था।

उन्होंने बताया कि फतेहपुर सीकरी पहुंचकर उसकी अपने घरवालों से फोन पर बात भी हुई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of youth found near farm in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे