ठाणे में लापता युवक का शव मिला, पुलिस को हत्या का शक

By भाषा | Updated: January 10, 2021 14:33 IST2021-01-10T14:33:58+5:302021-01-10T14:33:58+5:30

Dead body of missing youth found in Thane, police suspects murder | ठाणे में लापता युवक का शव मिला, पुलिस को हत्या का शक

ठाणे में लापता युवक का शव मिला, पुलिस को हत्या का शक

ठाणे, जनवरी 10 महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कसारा घाट क्षेत्र में 23 साल के युवक का सड़ा गला शव बरामद किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान सतीश आघवे के तौर पर हुई है और वह दो दिन पहले कसारा शहर में स्थित अपने घर से लापता हो गया था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके परिवार को फोन कर उसके शव के मौके पर होने की जानकारी दी थी ।

कसारा थाने के निरीक्षक दत्तू भोये ने बताया कि परिवार के सदस्य पुलिस के संग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। उन्होंने बताया कि शव पर चाकू घोंपे जाने के निशान हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि यह हत्या का मामला है।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या एवं सबूतों को नष्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of missing youth found in Thane, police suspects murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे