मध्य प्रदेश में आठ दिनों में चौथे बाघ का शव मिला

By भाषा | Published: May 15, 2021 03:00 PM2021-05-15T15:00:45+5:302021-05-15T15:00:45+5:30

Dead body of fourth tiger found in Madhya Pradesh in eight days | मध्य प्रदेश में आठ दिनों में चौथे बाघ का शव मिला

मध्य प्रदेश में आठ दिनों में चौथे बाघ का शव मिला

भोपाल, 15 मई मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के बफर जोन में एक बाघ का शव मिला है। राज्य में पिछले आठ दिनों में चार बाघों की मौत हुई है।

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के बफर जोन में शुक्रवार को एक बाघ का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत ही ज्यादा क्षत-विक्षत हालत में शव के मिलने के कारण इसकी जीभ एवं अंदरूनी अवयवों को जांच के लिए भेजा गया है, ताकि इसके मरने के कारण का पता लगाया जा सके। इसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।’’

इससे पहले प्रदेश के बैतूल जिले में 11 मई को करीब एक साल के बाघ शावक का शव रेल की पटरियों के पास मिला था, जबकि प्रदेश के कान्हा बाघ अभयारण्य के भैंसाघाट रेंज में आठ मई को 13 साल के एक बाघ का शव एवं सात मई को प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी वन परियोजना अंतर्गत ग्राम खडगपुर अंसेरा के वन में नहर किनारे करीब डेढ़-दो साल का एक बाघ मृत पाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of fourth tiger found in Madhya Pradesh in eight days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे